-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम से की विशेष पैकेज की मांग
-पूर्व सांसद के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष व डीबीसी चेयरमैन ने की भेंट
चित्रकूट,07 जनवरी (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल के नेतृत्व में चित्रकूट के जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पर्यटन विकास के चल रहे कार्यों पर चर्चा की। साथ ही प्रयागराज में होने जा रहे दिव्य,भव्य और डिजिटल महाकुम्भ-2025 में चित्रकूट धाम को जोड़ कर चित्रकूट से आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं दिए जाने के लिए स्पेशल पैकेज दिए जाने एवं बांदा व चित्रकूट से प्रयागराज तक स्पेशल बसें एवं ट्रेन चलाए जाने का अनुरोध किया।
धर्म नगरी चित्रकूट के चहुमुखी विकास को संकल्पित बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं बांदा-चित्रकूट जिला सहकारी बैंक बांदा-चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चित्रकूट के रामघाट, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में पर्यटन विकास के चल रहे कार्यों के सम्बंध में चर्चा की। इसके साथ ही चित्रकूट के सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से प्रयागराज में होने जा रहे दिव्य,भव्य और डिजिटल महाकुम्भ-2025 में चित्रकूट धाम को जोड़ कर प्रयागराज से संगम स्नान व कल्पवास कर चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं दिए जाने के लिए स्पेशल पैकेज दिए जाने एवं बांदा व चित्रकूट से प्रयागराज तक स्पेशल बसें एवं ट्रेन चलाए जाने का अनुरोध किया। पूर्व सांसद श्री पटेल ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बड़े ही भव्य और दिव्य तरीके से प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार महाकुंभ में पूरी दुनिया से करीब पचास करोड़ से अधिक सनातन धर्म को मानने वालों का जमावड़ा लगेगा। उन्होने कहा कि मेला परिक्षेत्र की योगी सरकार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार प्रयागराज में इतना शानदार तरीके से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। योगी सरकार द्वारा पूरे प्रयागराज को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने महाकुंभ की दिव्य व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल