Chhattisgarh

नगरी के बांधा तालाब में जनप्रतिनिधि और अधिकारी- कर्मचारियों ने की साफ-सफाई

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते हुए जनप्रतिनिधि व ग्रामीण।

– स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में चलाया जा रहा ’’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान

धमतरी , 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोगों, सामाजिक संस्था के सदस्यों, स्व सहायता समूह की महिलाओं के अलावा अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा गांव, मोहल्ला, वार्ड, तालाबों, हेण्डपम्पों, सार्वजनिक स्थलों में वृहद स्तर पर साफ-सफाई की जा रही है।

इसी कड़ी में 11 सितंबर को वनांचल क्षेत्र नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक नौ स्थित बांधा तालाब में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई। तालाब में स्थित प्लास्टिक, अनावश्यक रूप से उगे पौधे, काई इत्यादि की सफाई की गई। इस अवसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नग पंचायत नगरी चंदन शर्मा, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017 से हर साल ’’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामुहिक रूप से अपने गांव-क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं। इस साल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की दसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसके मद्देनजर आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 मनाया जा रहा है, जिसका थीम है ’’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’। इस अभियान में सभी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top