नाहन, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिन्दू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों, आगजनी और हत्याओं के खिलाफ आज जिला सिरमौर के हिन्दू संगठनों ने नाहन में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए और हाथों में बांग्लादेश विरोधी तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी की।
रैली में बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम को भारत के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र करार देते हुए इसके खिलाफ कड़ी निंदा की गई। इस अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्य पहले एक हिन्दू आश्रम में एकत्रित हुए, जहां साधु-संतों और अन्य वक्ताओं ने सम्बोधन किया। इसके बाद रैली का आयोजन किया गया जिसमें बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों की तीव्र आलोचना की गई और संयुक्त राष्ट्र संघ सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से इन घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की गई।
रैली के संयोजक योगेश्वर दत्त ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा हैं जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म एक शांति प्रिय धर्म है और इसे देखकर दूसरे देशों में डर और घृणा फैल रही है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर