Chhattisgarh

लोक अभियोजक व अतिरिक्त लोक अभियोजक बदले गए

जिला न्यायालय धमतरी।

धमतरी , 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।प्रदेश के विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय रायपुर ने धमतरी जिले में पदस्थ लोक अभियोजक, अतिरिक्त लोक अभियोजकों को बदल दिया है। इसके बदले नए अभियोजकों की पदस्थापना की गई है।

बुधवार को राजधानी रायपुर से विधि और विधायी कार्य विभाग के उपसचिव प्रशांत कुमार भास्कर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में जिला न्यायालय में पदस्थ लोक अभियोजक धमतरी मोहित देवांगन की सेवाएं समाप्त करते हुए अब उनके स्थान पर अधिवक्ता गीतेश कुमार प्रजापति को राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए शासकीय अभिभाषक तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित 18-3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए लोक अभियोजक धमतरी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से एक वर्ष की परीविक्षा अवधि तक या उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया है। इसी तरह अतिरिक्त लोक अभियोजक श्याम कुमार रंगारी की सेवाएं समाप्त कर उनके स्थान पर गुलाब भारती गोस्वामी को शासन की ओर से पैरवी करने के लिए, अतिरिक्त लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक शाहीन अली हाशमी (एस्ट्रोसिटी) के स्थान पर अब मनोहर लाल क्षत्रिय, विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस नंदकुमार देवांगन के स्थान पर चन्द्रशेखर राजपूत तथा अतिरिक्त लोक अभियोजक एफटीसी गजानंद मीनपाल के स्थान पर शिव कुमार ओझा को नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top