Haryana

जींद : ट्रैक्टर परेड की तैयारियों को लेकर जनसंगठनों ने बनाई रणनीति

बैठक करते हुए जनसंगठनों के पदाधिकारी।

जींद, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जींद में जनसंगठनों की बैठक शनिवार को किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद की अध्यक्षता में सूबे सिंह स्मारक में हुई। बैठक में 26 जनवरी को जिले में होने वाली ट्रैक्टर व वाहन परेड की तैयारियों को लेकर विचार विर्मश किया गया। बैठक में में सीटू, किसान सभा, भवन निर्माण कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि जिले में रविवार को नरवाना, अलेवा, जुलाना, जींद में ट्रैक्टर व वाहन मार्च आयोजित किए जाएंगे। जींद शहर में किसान व मजदूर नरवाना रोड जींद में एकत्रित होंगे और यहां से पटियाला चौक, रुपया चौक, रानी तालाब से होते हुए जींद नए बस अड्डे तक यह मार्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूंजीवादी व उदारीकरण की नीतियों के चलते विशेषकर भाजपा शासन के दौरान संकट और गहरा हो गया है। सीटू जिला सचिव कपूर सिंह ने बताया कि बेरोजगारी, अस्थाई काम, कम वेतन, महंगाई, आवासीय सुविधाओं का अभाव तथा कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, मनरेगा बजट में कटौती समस्याओं के कारण जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीबों की जेब काटी जा रही हैं, ऐसे में असमानता बढ़ रही है। इसलिए प्रदेशभर में 26 जनवरी को एसकेएम द्वारा ट्रैक्टर परेड निकाला जाएगा। इस अवसर पर रमेश चंद्र, संदीप जाजवान, वेदप्रकाश, राजेश कुमार, पवन कुमार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top