Uttar Pradesh

गांव की साधारण समस्याओं का जन सूचना अधिकारी अपने स्तर पर करें समाधाान – राज्य सूचना आयुक्त

समस्याओं का समय से निदान ना हो तो अक्सर वह बड़े विवाद का कारण बनती है: राज्य सूचना आयुक्त

जौनपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि गांव की साधारण दिखने वाली समस्याओं का समय से निदान नहीं हाेने पर ही वह बड़े विवाद का कारण बनती हैं। इससे ग्रामीण के साथ ही स्थानीय समाज और प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारी ऐसी समस्याओं के समाधान में अपने स्तर पर सहयोग पूर्वक कर सकते हैं।

शनिवार को डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने जौनपुर निरीक्षण भवन में ग्राम्य विकास के जन सूचना अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि गरीब, वंचित और किसानों को न्यूनतम समय में जन सूचना देनी चाहिए। यह भी प्रयास होना चाहिए कि इसके लिए किसानों को परेशान ना होना पड़े। सूचनाएं अधिक विस्तृत नहीं होनी चाहिए। इस बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से जिला विकास कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र विक्रम सिंह, खंड विकास अधिकारी बक्शा पीयूष त्रिपाठी, करंजाकला रामदुलार, धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव तथा जिला विकास कार्यालय के जनसूचना सहायक कमरुल आदि उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top