लोहरदगा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोहरदगा नगर भवन में झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर लोहरदगा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची जोन के डीआईजी अनूप बिरथरे शामिल हुए साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक हारिश बीन जमा के साथ लोहरदगा पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में जिले भर के फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और मौखिक और लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी शिकायत अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराई और उसे त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों ने संबंधित विभाग और थानों को निर्देश भी दिया। लोगो की समस्या को त्वरित निपटारा के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन जिले के साथ साथ सभी थानों क्षेत्र में किया जा रहा है ताकि लोग अपनी शिकायत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दर्ज करा सके।
कार्यक्रम को लेकर डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा यह कार्यक्रम लोगो के लिए है और उनके शिकायत के समाधान के लिए किया जा रहा यह राज्य सरकार और झारखंड पुलिस की एक अच्छी पहल है जिससे लोगों को लाभ होगा और उनके शिकायत पर त्वरित करवाई की जायेगी। पहले भी यह कार्यक्रम हो चुकी है जिसमे लोगो की शिकायत मिली थी उसमे आधे से ज्यादा मामलों का निपटारा किया गया है और कार्यक्रम के माध्यम से और लोगो का शिकायतों को निपटारा किया जाएगा। इसमें शिकायतकर्ता को पुलिस की ओर से फोन जाएगी, जिसमें केस को लेकर सभी तरह की जानकारी दी जाएगी।मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर