– लोगों की भ्रांतियों को दूर कर रहे है मास्टर ट्रेनर्स
इंदौर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड (यूका) के जहरीले कचरे के निष्पादन के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्सों की टीमों द्वारा पीथमपुर की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में पहुंचकर लोगों से जनसंवाद किया जा रहा है।
पीथमपुर नगर पालिका के सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि टीमों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों में यूका कचरे के संबंध में उत्पन्न हो रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। प्रशिक्षित टीमों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों द्वारा पूछे जा रहे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर सरलतापूर्वक देकर उन्हें समझाया भी जा रहा है। साथ ही इकाइयों के एचआर, कर्मचारियों और मजदूरों से अपील भी की जा रही है कि वह भी अन्य लोगों को यूका कचरे के निष्पादन के बारे में सही जानकारियां उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के लिए गठित टीमों में कंपनियों के एचआर, जिला अधिकारी, प्रोफेसर और पटवारी शामिल हैं। गठित टीमों द्वारा अब तक महिंद्रा मोर्टस, आयशर मोर्टस, प्रतिभा सिन्थेटिक्स, ईप्फका, एसआरएफ औद्योगिक इकाइयां तथा बुधवार को मोयरा स्टील, एंड्राफब, शक्ति पंप, मायॅलान और फ्लेक्सिटफ औद्योगिक ईकाइयों में जनसंवाद करने पहुंची।
इसी प्रकार उक्त दलों द्वारा आज नगर पालिका परिषद् पीथमपुर के परिषद् हाल में सी.एम.ओ. निशिकान्तु शुक्ला, जयेश प्रतापसिंह, तहसीलदार एवं गठित दल के द्वारा नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों को यूनियन कार्बाइड कचरे को पीथमपुर में निष्पादन के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा समस्त परिषद सदस्यों की भ्रांतियों को दूर किया गया। इस संबंध में जनसंवाद से संबंधित पम्पलेट का वितरण भी कराया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर