HimachalPradesh

धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जनाक्रोश रैली, सरकार के खिलाफ गरजेगी भाजपा

रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और अन्य।

धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

शीत सत्र के पहले दिन बुधवार को भाजपा सुक्खू सरकार के खिलाफ सिद्धबाड़ी के ज़ोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन करेगी। भाजपा की इस जन आक्रोश रैली को लेकर मंगलवार शाम को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा और अन्य नेताओं सहित रैली स्थल पंहुचकर तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा नेताओं ने चर्चा कर रैली को लेकर रणनीति बनाई। रैली में वर्तमान सुक्खू सरकार की जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ हल्ला बोलने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि भाजपा ने इससे पूर्व अन्य जिलों में भी इस तरह की रैलियों का आयोजन किया है। इसी कड़ी में कल बुधवार को धर्मशाला में भी रैली रखी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top