Jammu & Kashmir

अखनूर के मट्टू गांव में गौहत्या प्रकरण पर भड़का जनआक्रोश

अखनूर के मट्टू गांव में गौहत्या प्रकरण पर भड़का जनआक्रोश

जम्मू, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । अखनूर के खोड़ ब्लॉक स्थित मट्टू गांव में गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने के बाद क्षेत्र में भारी तनाव और जनाक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने रातभर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी क्रम में आज मूवमेंट कल्कि, बजरंग दल और गौ रक्षक संगठन के सदस्य विरोध दर्ज कराने के लिए मट्टू गांव जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस ने मूवमेंट कल्कि के सदस्यों सहित बजरंग दल और गौ रक्षक संगठन के कार्यकर्ताओं को करीब 4 से 5 घंटे तक अखनूर पुलिस थाने में हिरासत में रखा। स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने सभी को जम्मू लौटने की अनुमति दी और स्पष्ट निर्देश दिए कि फिलहाल वे आगे न बढ़ें, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

पुलिस प्रशासन का दावा है कि इस मामले में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति विशेष समुदाय से नहीं है, बल्कि हिंदू समुदाय का ही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के घर में मरी हुई गाय ने मृत बछड़े को जन्म दिया था, जिसे जमीन में दफनाया गया, लेकिन उचित तरीके से दफन न होने के कारण कुत्तों द्वारा बाहर निकाल लिया गया। इसी कारण से यह दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य सामने आया।

हालांकि स्थानीय लोगों और मूवमेंट कल्कि के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस बयान को खारिज करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मूवमेंट कल्कि ने सरकार से यह भी अपील की है कि गोहत्या और गौ तस्करी के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जल्द ही सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top