Uttar Pradesh

पीयू ने खोला छात्र सुविधा केंद्र के बेहतर परिणाम आ रहे सामने, जल्द समाधान से छात्रों में खुशी

पीयू ने खोला छात्रों के लिए सुविधा केंद्र ,समस्याओं को लेकर नही भटकेंगे छात्र

जौनपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रसाशन ने छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए एक बेहतर कदम उठाया है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर स्थित परीक्षा विभाग में बीते बुधवार काे एक छात्र सुविधा केंद्र खोला गया। यह केंद्र विशेष रूप से उन छात्रों की मदद के लिए स्थापित किया गया है जो अपने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। केंद्र पर दोपहर दो बजे तक प्रार्थना पत्र लिया जा रहा है और शाम तक उसका निस्तारण कर दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय के इस कदम की अब सराहना हाे रही है।

बीते दाे दिनाें की रूपरेखा पर नजर डाले ताे छात्र सुविधा केंद्र शुरू होने के पहले दिन बुधवार को 33 छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को दर्ज कराई। इसमें प्रमुख समस्याएं पुराने कैरी ओवर और गलत रोल नम्बर लिखने के कारण अधूरे परिणाम की थी। केंद्र की ओर से तुरंत इन समस्याओं का समाधान किया गया और सभी छात्रों के परिणाम सही किये गए। दूसरे दिन गुरुवार को केंद्र पर समस्याओं को लेकर आने वाले छात्रों की संख्या अधिक रही। कुल 34 मामले दर्ज किए गए, जिनका समाधान तत्काल कालेज से आवश्यक दस्तावेज मंगवाकर किया गया। छात्र सुविधा केंद्र पर रोजाना दोपहर दो बजे तक छात्रों की समस्याओं से संबंधित आवेदन किये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि शाम तक सभी दर्ज समस्याओं का समाधान किया जाए। यह त्वरित सेवा छात्रों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से सुलझाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

इस पहल के बारे में शुक्रवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि छात्र सुविधा केंद्र का उद्देश्य छात्रों की परीक्षा फल संबधी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करना है, ताकि उनके शैक्षिक करियर में कोई बाधा न आये। इस केंद्र की सफलता को देखते हुए भविष्य में और भी ऐसे केंद्र खोले जा सकते हैं। इसका उद्देश्य सभी छात्रों को समान रूप से सहायता प्रदान करना और उनकी शैक्षिक समस्याओं का निराकरण करना है। यह कदम न केवल छात्रों की समस्याओं का समाधान कर रहा है बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top