Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष ने एक समिति गठित की

जम्मू, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता एडवोकेट ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जम्मू नगर निगम के सभी वार्डों के कामकाज की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की है।

प्रदीप कुमार बाली प्रांतीय सचिव जम्मू प्रांत संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। जम्मू शहरी, जम्मू ग्रामीण ए, जम्मू ग्रामीण बी के जिला अध्यक्ष, सभी संबंधित ब्लॉक अध्यक्ष और जेकेएनसी के सभी विंग के जिला अध्यक्ष समीक्षा प्रक्रिया में समिति के साथ समन्वय करेंगे जो एक महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।

बिमला लूथरा, पूर्व विधायक। जुगल महाजन, कोषाध्यक्ष। अंकुश अबरोल, संयुक्त सचिव जम्मू प्रांत। विजय लोचन, अध्यक्ष एससी सेल। अब्दुल गनी तेली, अध्यक्ष ओबीसी सेल। डी.एस. चौहान एडवोकेट, अध्यक्ष कानूनी सेल।एस. तेजिंदर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष वाईएनसी जम्मू। राकेश सिंह राका, उपाध्यक्ष सेंट्रल जोन। डॉ. विकास शर्मा, सचिव सेंट्रल जोन।

दिलशाद मलिक, उपाध्यक्ष सेंट्रल जोन।

जतिंदर सिंह लकी

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top