हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कंफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजनस एसोसिएशन्स ऑफ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की चतुर्थ बैठक बुधवार शाम हरिद्वार में किया गया। बैठक में अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए राज्य पॉलिसी बनाने का कार्य किया जा रहा है, जो हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए हमारा संगठन समाज कल्याण सचिव से शीघ्र वार्ता करेगा, जिससे कि पॉलिसी में कोई विषय छूटने न पाए।
वरिष्ठ महासचिव उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहां कि हेल्पएज को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाली गतिविधियां एवं सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले लाभ एवं सुविधाओं की जानकारी देने के लिए भी पत्राचार किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थाओं की गतिविधियों एवं समाचार प्रकाशन के लिए एक पत्रिका का प्रकाशन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। सभा का संचालन उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस पी अग्रवाल (ऋषिकेश), सचिव विकास चंद्र गोयल (रुड़की), सदस्य विनोद कुमार नोटियाल (ऋषिकेश्), सदस्य एम के रैना हरिद्वार, संरक्षक डॉ हरीश ढींगरा, संरक्षक सर्वेश गुप्ता उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला