Uttar Pradesh

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सुगम अनुभव प्रदान कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : मंडलायुक्त

महाकुंभ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक।

मीरजापुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में महाकुंभ मेला-2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जूम के माध्यम से शामिल हुईं। वहीं सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओम प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं को मेला प्रारंभ होने से पहले ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक धनराशि का परीक्षण कर अतिआवश्यक कार्यों का चयन किया जाए और प्रस्ताव तत्काल भेजा जाए।

उन्होंने नगर पालिका मीरजापुर को घाटों पर बैरिकेडिंग, अस्थायी शौचालय जैसी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने और मुख्य चिकित्साधिकारी को अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों को निष्ठा के साथ पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम अनुभव प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top