देहरादून, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, झरना कमठान ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी विद्यालय या कार्यालय में घटने वाली अप्रिय घटनाओं की जानकारी तुरंत निदेशालय को दी जाए। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसी घटनाओं की सूचना समय पर नहीं दी जाती, जिससे विभाग की छवि प्रभावित होती है।
शनिवार को जारी एक पत्र में कमठान ने कहा कि अक्सर समाचार पत्रों या सोशल मीडिया से घटनाओं की जानकारी मिलती है, जो कई बार अपूर्ण या भ्रामक होती है। इससे विभाग की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है और विभाग को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति की स्थिति में बिना देरी किए तुरंत निदेशालय को अवगत कराएं, ताकि समय पर उचित कदम उठाए जा सकें।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र