नाहन, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के ब्लॉक कार्यालय में पंचायत प्रधानों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रधानों की शक्तियां छीने जाने को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर ने की। बैठक में पांवटा क्षेत्र के कई पंचायत प्रधान शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रधानों ने एकजुट होकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं।
प्रधानों ने कहा कि वे दिन-रात मेहनत कर अपने क्षेत्रों का विकास करते हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी कार्यक्षमता और निर्णय लेने की शक्तियों को सीमित करना निराशाजनक है।
प्रधानों ने स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर आवाज़ उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे। इस बैठक के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी शक्तियां बहाल नहीं की गईं तो वे बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
