Jammu & Kashmir

कुलगाम में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन

जम्मू, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आदिवासी युवकों की मौत के बाद सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा देखने को मिला

प्रश्नकाल शुरू होते ही सुरनकोट के विधायक चौधरी मुहम्मद अकरम ने खड़े होकर एक महिला पर हमला करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो मौतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। अकरम ने मांग की यह गंभीर चिंता का विषय है कि एक महिला को पुलिस अधिकारी ने लात मारी। सदन को इसकी निंदा करनी चाहिए।

एनसी, कांग्रेस और पीडीपी के विधायक भी खड़े हुए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एनसी के नजीर गुरेजी ने सवाल किया क्या यह पुलिस राज्य है क्या पुलिस किसी को गोली मार सकती है, गिरफ्तार कर सकती है। क्या पुलिस के लिए कोई कानून नहीं है।

सदन में हंगामा और बढ़ गया जब एनसी विधायक जावेद चौधरी, मियां मेहर अली, जावेद मिर्चल और जफर अली खतान ने सदन के वेल में घुसने की कोशिश की लेकिन मार्शलों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जबकि विरोध प्रदर्शन जारी रहा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विरोध कर रहे विधायकों को आश्वासन दिया है कि सीएम इस मामले को संबोधित करेंगे।

13 फरवरी को लापता हुए दो आदिवासी युवकों के शव कुलगाम में मिले हैं जिसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

परिवार आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें प्रताड़ित करके मारा गया है और वे अपने हत्यारों का पर्दाफाश करने के लिए न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top