सोनीपत, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जर्जरहाल
जहरी से देवडू रोड सड़क पर ग्रामीणों के साथ बैठकर जिला पार्षद संजय बडवसनिया ने रोष प्रदर्शन किया। पार्षद ने आरोप लगाया कि अधिकारियों व ठेकेदार मिलीभगत से घटिया सामग्री से बना
रोड बनते ही टूट गया और गड्ढे बन गए हैं। सोमवार
को रोष प्रदर्शन के दाैरान जिला पार्षद ने कहा कि भाजपा शासन काल में
लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। ठेकेदारों की जेब भर रहे
हैं। रोड बनते ही टूट गया जिसकी जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई
की जाए।
जिले में टूटे हुए रोड
और रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। संजय बड़वासनिया ने
कहा कि आम आदमी की सुरक्षा के लिए टूटे हुए रोड, रोड पर बने गड्ढे रिफ्लेक्ट लगवाने
की मांग को लेकर लगातार प्रशासन को जगाने का कार्य जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना