नाहन, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला मुख्यालय नाहन में आक्रोश रैली आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई है। इस संदर्भ में जगन्नाथ मंदिर में हिंदू रक्षा समिति नाहन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक योगेश्वर गौतम ने की।
बैठक में 14 दिसंबर को प्रस्तावित रैली के लिए हिंदू समाज से बड़ी संख्या में जुड़ने का आह्वान किया गया। रैली सुबह 10:00 बजे हिंदू आश्रम से शुरू होगी और दिल्ली गेट, यशवंत चौक, गुन्नूघाट, बड़ा चौक, छोटा चौक, और बस स्टैंड से होते हुए रघुनाथ मंदिर पर संपन्न होगी।
संयोजक योगेश्वर गौतम ने बताया कि रैली का उद्देश्य बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के प्रति संवेदना व्यक्त करना और इस मुद्दे पर केंद्र सरकार, अंतरराष्ट्रीय समुदाय, और मानवाधिकार संगठनों का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से यह मांग की जाएगी कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं।
हिंदू रक्षा समिति ने समाज के हर वर्ग से इस रैली में भाग लेकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है। समिति का मानना है कि यह कदम न केवल एकजुटता का प्रतीक बनेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए दबाव बनाने में मदद करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर