भीलवाड़ा, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और हिंसक हमलों के विरोध में गुरुवार को भीलवाड़ा के बाजार आधे दिन तक बंद रहे। सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किये गये।
रैली का आरंभ शहीद चौराहे से हुआ और यह जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची। वहां ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसात्मक हमलों, धार्मिक स्थलों को तोड़ने, बहन-बेटियों के साथ रेप की घटनाओं, और निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी ने भीलवाड़ा के हिंदू समाज को गहरे आक्रोश में ला दिया है। इसके विरोध में सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर यह रैली निकाली।
सांगानेरी गेट से शुरू हुई इस रैली में हजारों की संख्या में लोग टू-व्हीलर्स पर सवार होकर शामिल हुए। रैली शहीद स्मारक से आरंभ होकर बड़ा मंदिर सर्राफा बाजार, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र, बजरंगी चैराहा, गोलप्याऊ चैराहा, रेलवे स्टेशन चैराहा, और मशीनरी मार्केट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। रैली के मार्ग में लोगों का जोश और आक्रोश साफ झलक रहा था।
इस रैली का नेतृत्व महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, आरएसएस के विभाग संघ चालक चांदमल सोमानी, और प्रांत कार्यवाहक शंकर माली सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने किया। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली का शुभारंभ किया।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भीलवाड़ा के सभी बाजार बंद रहे। व्यापारियों ने सर्व हिंदू समाज द्वारा आहूत इस रैली को पूर्ण समर्थन दिया। बाजारों में बंदी के दौरान व्यापारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं।
जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर यह आक्रोश रैली एक सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर तीखा विरोध दर्ज किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाकर वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस आक्रोश रैली में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, दुर्गा शक्ति अखाड़ा और अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली में जनप्रतिनिधि और आमजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ज्ञापन में बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। साथ ही भारत सरकार से यह अपील की गई कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए और बांग्लादेश पर दबाव बनाए। भीलवाड़ा के आम नागरिकों और व्यापारियों ने इस रैली में सक्रिय भागीदारी दिखाकर हिंदू समाज के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदनशीलता व्यक्त की। महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस प्रदर्शन को और प्रभावशाली बना दिया।
भीलवाड़ा में गुरुवार को आयोजित इस आक्रोश रैली ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू समाज की एकजुटता को प्रदर्शित किया। रैली में शामिल लोगों ने यह संदेश दिया कि हिंदू समाज अपने भाइयों और बहनों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से यह अपील की गई कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद