Assam

सोनापुर में तिवा सहित दस संगठनों का विरोध कार्यक्रम घोषित 

गुवाहाटी, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के सोनापुर में सदौ तिवा छात्र संघ सहित दस जातीय संगठनों ने विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की। आज एक संवाददाता सम्मेलन में संगठनों ने सरकार के सामने कई प्रमुख मांगें रखीं।

संगठनों ने जागीरोड को महानगर में विकसित करने और गभा क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का स्टेशन बनाने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। उनके अनुसार, अगर जागीरोड को महानगर बनाया गया, तो आदिवासी समुदाय का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। आदिवासी संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी लोगों को उनकी भूमि से विस्थापित करने के लिए वायुसेना का स्टेशन बनाना चाहती है।

संगठनों ने सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की योजना बनाई। कार्यक्रम के तहत 2 जनवरी को जनधर्ना, 11 जनवरी को बाइक जागरूकता रैली, 24 जनवरी को नागरिक सभा, 28 जनवरी को जोरदार प्रदर्शन और 2 फरवरी को जनसभा आयोजित करने की घोषणा की। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो इन कार्यक्रमों के अलावा एक बड़ा लोकतांत्रिक आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top