Haryana

कैथल: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि में पाठ्यक्रम बदलाव की मांग पर छात्रों व शिक्षकों का धरना जारी

महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र और शिक्षिकाएं

अहोई अष्टमी के दिन दो महिला शिक्षक बैठी धरने पर

कैथल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आधुनिक विषयों को पूर्व की भांति शास्त्री पाठ्यक्रम में माइनर विषयों की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों का धरना जारी रहा। गुरुवार को अहोई अष्टमी के व्रत के दिन दो महिला शिक्षिका डॉ. सुमन और पूनम धरने पर बैठी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी धरने में हिस्सा लिया।

छात्रों ने बताया कि कुछ शिक्षक उन्हें धरने पर बैठने से रोकने के लिए धमका रहे हैं और परीक्षा में फेल करने या असाइनमेंट में अंक कम देने की धमकी दे रहे हैं। प्रशासन अब भी छात्रों को धमकाकर शांत करने की नीति अपना रहा है, लेकिन छात्र अपने भविष्य के लिए डटे हुए हैं। टीक गांव के पूर्व सरपंच विक्रम कई ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और समस्याओं और मांगों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और वह आसपास के अन्य गांवों के सरपंचों के साथ बैठक कर इसे जोर-शोर से उठाएंगे। सरपंच ने छात्रों के भविष्य के लिए धरने को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top