Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का विरोध-प्रदर्शन

नैनीताल, 11 मई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सम सेमेस्टर की परीक्षाएं असमय कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को धरना-प्रदर्शन किया और आगामी 13 मई से प्रस्तावित परीक्षाएं रद्द करने की मांग की।

इस अवसर पर छात्र नेताओं का कहना था कि छह माह के सेमेस्टर की पढ़ाई अभी अधूरी है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्दबाजी में परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कई कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया भी अब तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में तीन माह के भीतर परीक्षा कराना छात्र हितों के विरुद्ध है और इससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित हो सकता है।

छात्र नेताओं ने मांग की कि परीक्षाएं तभी कराई जाएं जब पूर्ण छह माह की पढ़ाई पूरी हो जाए। साथ ही, विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क भरने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए और परीक्षा के प्रवेश पत्र की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय स्वयं ले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। धरने में अभिषेक कुमार, देव चौहान, आशीष कबड्वाल, करन सिंह सहित अन्य छात्र नेता शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top