West Bengal

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी

जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

मेदिनीपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग ने प्रसूता मौत मामले में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक और जूनियर डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। निलंबन नोटिस शनिवार को जारी किया गया। इसके साथ ही निलंबित डॉक्टरों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इसके विरोध में डॉक्टरों ने शनिवार रात विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जो रविवार को जारी रही।

उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी को फंगस-दूषित सलाइन के इस्तेमाल से मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म देने के बाद मामनी रुइदास नामक युवती की मौत के लिए डॉक्टरों के एक समूह पर सवाल उठाए गए। प्रसूता की मौत के बाद से मरीज के परिजनों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर से सलाइन खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 10 जनवरी को ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के कारण कुल 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया था। इस सूची में जूनियर और वरिष्ठ डॉक्टर, अधीक्षक और आरएमओ शामिल थे। उस सूची में एक और जूनियर डॉक्टर शामिल हो गए। इसके विरोध में जूनियर डॉक्टरों का एक वर्ग शनिवार से आंशिक हड़ताल पर चला गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top