Bihar

हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार  को लेकर निकाला आक्रोश मार्च

बेतिया, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोग मुखर होने लगे हैं।रविवार को भाजपा,आरएसएस,बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों के लोगो ने आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया।आर्यसमाज मंदिर परिसर से निकला आक्रोश मार्च नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक जानकर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं।उनका घर से निकलना तक दूभर हो गया है। आक्रोश मार्च निकाल कर बांग्लादेश के प्रति विरोध जताया गया है।साथ ही सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश मामले में पहल कर हिंदुओ को सुरक्षा प्रदान की जाए। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top