
कोलकाता, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूनाइटेड किंगडम (यूके) दौरे के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर डॉ. अनिकेत महतो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में अब तक न्याय न मिलने के कारण यह विरोध प्रदर्शन अनिवार्य था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध केलॉग कॉलेज में भाषण के दौरान भारतीय मूल के छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र इकाई, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की यूके शाखा ने किया।
डॉ. अनिकेत महतो, जो आरजी कर मामले को लेकर राज्य में चल रहे डॉक्टरों के आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, ने कहा कि जब तक पीड़िता ‘अभया’ और उसके परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक ऐसे विरोध केवल बंगाल या भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, दुनियाभर के लोग पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़े हैं। शुरू से ही हमारा एकमात्र नारा ‘अभया के लिए न्याय’ रहा है, और यह संघर्ष तब तक चलेगा जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता।
डॉ. महतो ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से अपील की कि वे यूके में हुए विरोध प्रदर्शनों को गंभीरता से लें और जनता की भावनाओं को समझें। उन्होंने कहा, सीबीआई के जांच अधिकारियों को सच्चाई तक पहुंचकर इस त्रासदी के असली गुनहगारों की पहचान करनी चाहिए। यह पता लगाना चाहिए कि सबूतों से छेड़छाड़ किसने की और इसके पीछे कौन लोग थे। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक अभया और उसके परिवार को न्याय नहीं मिल सकता।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
