Haryana

हिसार के डिप्टी सीएमओ को सस्पेंड करने का जींद में विरोध

काले बिल्ले लगा काम करते हुए चिकित्सक।

जींद, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर जिलाभर के सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने हिसार के डिप्टी सीएमओ डा. प्रभुदयाल की सस्पेंशन कार्रवाई के विरोध में शनिवार को काले बिल्ले लगाकर काम किया। एसोसिएशन ने चेताया कि हिसार के डिप्टी सीएमओ को बिना किसी ठोस जांच के सस्पेंड कर दिया गया। जिसकी एसोसिएशन निंदा करती है। एसोसिएशन की मांग है कि मामले की तह तक जाया जाए।

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को चिकित्सक नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए और रोष बैठक की। प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि डा. प्रभु दयाल के नेतृत्व में हिसार में लिंगानुपात में काफी बढोत्तरी हुई। हिसार में वष्र 2015 में लिंगानुपात 886 था जो अब बढ़ कर 916 पर आ गया है। ऐसे में किसी निजी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग आप्रेशन के आधार पर हिसार के डिप्टी सीएमओ डा. प्रभुदयाल को सस्पेंशन किया जाना न्यायोचित नही है। स्वास्थ्य अधिकारियों को चाहिए था कि पहले मामले की तह तक जाया जाए और फिर उस जांच के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसोसिएशन ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि डा. प्रभुदयाल अपना कार्य बहुत अच्छे तरीके से कर रहे थे। बिना किसी एक्सपलेशन के डा. प्रभुदयाल को सस्पेंड करना गलत है। अगर कोई चिकित्सक दोषी है तो एसोसिएशन उसका साथ बिल्कुल नही देंगे। इसलिए सामने वाले व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए। एसोसिएशन सरकार से मांग की कि बिना किसी जांच के चिकित्सक को सस्पेंड न किया जाए। इससे उनका मनोबल नीचे होता है। प्रदेश के अस्पतालों में पहले ही चिकित्सकों की कमी है। ऐसे में इस डर के कोई भी चिकित्सक सरकारी सेवा को ज्वायन नही करेगा।

पूर्ण सत्य जाने बिना किसी को सस्पेंड न किया जाए। गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल हिसार के पीएनडीअी विभाग के नोडल अधिकारी डा. प्रभुदयाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। क्योंकि निजी चैनल एक स्टिंग आप्रेशन किया था। इस मौके पर डा. चंद्रमोहन, डा. विनिता, डा. संतलाल, डा. संकल्प, डा. सोनल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top