—मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक देने के पहले ही पुलिस ने रोका, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल निशाने पर
वाराणसी, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । निबंधन मित्र को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। एकजुट अधिवक्ताओं ने सोमवार को शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के समीप राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के बाद अधिवक्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक देने के लिए सर्किट हाउस की ओर बढ़े तो वहां फोर्स के साथ मौजूद अफसरों ने रोक लिया। कुछ देर विरोध जताने के बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी मांगों का ज्ञापन एसीपी कैंट को सौंप दिया।
अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल अधिवक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार बराबर करते चले आ रहे है। राज्यमंत्री निबंधन मित्र को नियुक्त करने के कार्य को अमली जामा पहनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसका हम अधिवक्ता पूरे जोर—शोर से विरोध कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि इस तरह के किसी भी निबंधन मित्र की नियुक्ति की प्रकिया को समाप्त किया जाये। उल्लेखनीय है कि जिस समय अधिवक्ता सर्किट हाउस के समीप विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उसके कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री का काफिला यूपी काॅलेज के लिए पुलिस लाइन से निकलने वाला था। पुलिस अफसरों ने उग्र अधिवक्ताओं को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया। मुख्यमंत्री का काफिला यूपी काॅलेज पहुंच गया तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी