Uttrakhand

गोपेश्वर में अनुसूचित जातियों के अधिकारों के लिए प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

गोपेश्वर में धरना देते हुए अनुसूचित जाति के लोग।

गोपेश्वर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय पर सोमवार को भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच, अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा, मूलनिवासी संघ, और पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा द्वारा जोशीमठ विकास खंड के सुभाई चांचडी गांव में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान धरनाकारी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर और अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल ने कहा कि सवर्ण जाति के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को प्रताड़ित करने की शिकायत के तीन महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रहा है, जिससे अनुसूचित जातियों के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बदरीनाथ धाम में अनुसूचित जातियों और जनजातियों को छह महीने से व्यवसाय करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब पुलिस प्रशासन उनकी दुकानों को हटाने का प्रयास कर रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है। इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में दौलत कुंवर, पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य, पुष्पा कोहली, ज्योति अग्निहोत्री, मनीष कापरवाल, शिवलाल आर्य, माखन पलेठा, सोहनलाल, सुंदरलाल, और दर्शनलाल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top