फरीदाबाद, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) ।मवई गांव में कब्रिस्तान को हटाने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। इलाके में विशेष समुदाय के अंतिम क्रिया के लिए शवों को दफन करने के लिए कब्रिस्तान बना हुआ है। अब गौशाला बनाने के लिए कब्रिस्तान को अधिग्रहण किया जाने की सूचना के बाद लोगों में रोष है। बुधवार को उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की तार फेंसिंग की थी। अब यहां पर उनके द्वारा की गई तार फेंसिंग को तोड़ दिया गया है। उनका कहना है कि यहां पर अब गौशाला बनाई जाएगी।
स्थानीय निवासी पप्पू ,जुम्मा और खुर्शीद ने बताया कि उन्हें नगर निगम के द्वारा यहां से कब्रिस्तान हटाने के लिए कहा गया है। जबकि उनके पूर्वज भी यहीं पर दफन हैं। उन्होंने कहा कि जो इस दुनिया में आया है। उसको एक दिन जाना होता है और उसके जाने के लिए कोई ना कोई जगह तो चाहिए ही होती है। जिसे सरकार को मुहैया करवानी ही होगी। वह चाहते हैं कि उनके इस कब्रिस्तान को अधिग्रहण न किया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला बनाएं। इसके लिए पास में ही काफी जमीन पड़ी है। वह लोग वर्षों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक से कब्रिस्तान को हटाकर गौशाला बनाने की बात सामने आई है। जिसे लेकर विशेष समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर