Haryana

फरीदाबाद : किशोरी के हत्याराेपियाें की गिरफ्तारी की मांग पर विराेध प्रदर्शन 

फरीदाबाद में विधायक कार्यालय पर प्रदर्शन करते लोग।

फरीदाबाद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । डबुआ कॉलोनी में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पैदल मार्च करते हुए डबुआ थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बता दें कि शनिवार को एक युवक ने डबुआ कालोनी में घर में घुसकर किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। लोगों का आरोप था कि युवक द्वारा किशोरी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था, जबकि युवक पर पहले से पोक्सो एक्ट के तहत केस दज था। वहीं आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे डीसीपी एनआईटी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। पीड़ित परिवार के सदस्य दीनदयाल गौतम ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने एनआईटी के भाजपा विधायक सतीश फागना के कार्यालय का भी घेराव किया। गुस्साए लोगों ने विधायक पर घटना की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग और बैनर फाड़ दिए। प्रदर्शन के दौरान डबुआ चौक पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top