हल्द्वानी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । रिंगरोड परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज सोमवार को 19 वें दिन भी जारी रहा। समिति के पदाधिकारियों ने सांसद, विधायक पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने नैनीताल रोड स्थित एक रेस्तरां में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि लगातार धरने के बाद भी जिला प्रशासन ग्रामीणों से वार्ता के लिए तैयार नहीं हाे रही है। जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है कि गांव में महिलाएं गौशाला उजड़ने के डर से धरने पर बैठी हैं, तो उनसे संपर्क करे। उन्हाेंने बताया कि विधायक के दौरे के बाद गांव में जंगल किनारे रहने वाले लोगों में भी अब असंतोष पैदा हो गया है। सभी ग्रामीण रिंग रोड परियोजना के सर्वे को गांव, खेतों और मकान से रद्द होने का लिखित आदेश देने की मांग कर रहे है।
समिति ने आरोप लगाया कि निर्माणखंड लोनिवि द्वारा किसानों और ग्राम प्रधानों की बिना सहमति के सीमांकन के लिए पिलर गाड़े गए। समिति ने घोषणा की कि वे रिंग रोड परियोजना का पूर्ण विरोध करेंगे और इसके रद्दीकरण की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कें 40 से 50 फीट तक चाैड़ी है, जिनको यातायात का दबाव कम करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के उपाध्यक्ष निक्की दुर्गापाल, उत्तराखंड बेरोजगार संघ कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, समाजसेविका कुसुम लता बौड़ाई, लक्ष्मण सिंह बोरा, ललितमोहन जोशी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता