हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने विभिन्न मांगाें काे लेकर गुरुवार काे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन साैंपा। साथ ही सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी।
संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि अभी हाल ही में उत्तराखंड शासन ने निकायों में कार्यरत संविदा, आउटसोर्स, मोहल्ला स्वच्छता समिति, दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारियों को हटाए जाने का फरमान जारी कर कर्मचारियों में निराशा एवं आक्रोश पैदा कर दिया है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदेश सरकार कर्मचारियों का नियमित करने के बजाय उनका रोजगार छीनने का कार्य कर रही है।
उन्हाेंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवेलना कर रही है। सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों को नियमित करें वरना मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। मोर्चा के संयोजक मुकुल जोशी ने कहा कि वर्तमान सरकार हो या पूर्व की सरकारें रही हाें, कर्मचारियों का शोषण लगातार होता चला आ रहा है। कर्मचारियों के पदों को मृत कैडर में डालकर समाप्त कर दिया गया है, जिससे कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है। सरकार को इस पर जल्द निर्णय लेना चाहिए। मृत पड़े पदों को बहाल करना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र तेश्वर, मुकुल जोशी, राजेंद्र श्रमिक, प्रवीण तेश्वर, सलेकचंद, राजू खैरवाल, बलराम चुटेला, दीपक चावरिया, राजेश खैरवाल, अजय कुमार, प्रदीप खैरवाल, मनोज छाछर, आलोक कुमार, लोकेश, कुलदीप कांगड़ा, दीपक कुमार आदि थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला