Jharkhand

एसआरटी कॉलेज के कर्मियों का धरना-प्रदर्शन

गोड्डा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिद्धू कान्हू यूनिवर्सिटी दुमका के अंतर्गत जिले में कार्यरत एसआरटी कॉलेज दमड़ी के तमाम कर्मचारीयों ने सात सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय कॉलेज कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व से काला बिल्ला लगाकर एवं कलम बंद हड़ताल भी कर चुके हैं। वहीं, आज सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया।

आंदोलनरत कर्मचारी ने कहा कि मांगों में मुख्य रूप से लंबे समय से वेतनमान निर्धारण मसला लंबित है, जहां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं अब तक उन्हें छठे वेतनमान महंगाई भत्ता आदि का भी भुगतान नहीं किया गया है।

कार्यक्रम में कॉलेज के भवेश कुमार सिन्हा, अमरजीत कुमार, अजीत कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top