Uttrakhand

बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन 

बांग्लादेश के विरुद्ध जुलूस निकालते हिन्दू समुदाय

गुप्तकाशी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को जिला मुख्यालय चमाेली में जोरदार प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस के खिलाफ विरोध जताया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेलणी स्थित नगर पालिका पार्किंग में एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने एक विशाल रैली निकाली, जो केदारनाथ तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए रुद्रा बैंड तक पहुंची। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोका जाना चाहिए। उन्होंने इसे एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया कृत्य बताया और कहा कि हिंदू समाज में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है।

प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सियासी और कूटनीतिक दबाव बनाने की मांग की गई। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र से एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई, प्रभावितों को पुनर्वास और मुआवजा देने व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

प्रदर्शन में महंत शिवानंद गिरी महाराज, भावानंद पुरी जी महाराज, जिला प्रचारक पंकज जी, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top