भीलवाड़ा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुरा में कांग्रेसजनों ने शाहपुरा के जिले का दर्जा समाप्त किए जाने के विरोध में एसडीओ कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक डॉ. लालाराम बैरवा का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने एसडीएम साक्षीपुरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और जिले का दर्जा बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जिले को बचाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा।
पुतला दहन और ज्ञापन सौंपने के इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। इनमें पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा, गांधी दर्शन समिति के अविनाश शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी, कांग्रेस नेता सुनील मिश्रा, सोमेश्वर व्यास, प्रभु सुगंधी और मंडल अध्यक्ष कैलाश फामड़ा प्रमुख थे।
कांग्रेसजनों ने सरकार पर शाहपुरा के जिले का दर्जा खत्म कर क्षेत्र के विकास को प्रभावित करने का आरोप लगाया और कहा कि इस फैसले को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद