काठमांडू, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । फिलिस्तीन और गाजा पर इजराइल द्वारा हमला किए जाने का विरोध करते हुए सोमवार को काठमांडू स्थित इजराइली दूतावास के सामने माओवादी सहित अन्य छोटे वामपंथी दलों ने प्रदर्शन किया। फिलिस्तीन-गाजा के मुद्दे पर यह पहली बार है जब काठमांडू में दूतावास के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया है।
माओवादी के महासचिव देव गुरूंग स्वयं इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सड़क पर उतर आए। इनका आरोप है कि इजराइल फिलिस्तीन और गाजा पर हमला कर नरसंहार कर रहा है जिसके कारण हजारों मासूम बच्चों और निर्दोष लोगों की जान जा रही है। इजराइल के हमले को रोकने के लिए माओवादी ने इजराइली दूतावास को ज्ञापन पत्र भी सौंपा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ रहे इजराइल को तत्काल युद्ध बंद करने और निर्दोष लोगों पर किए जा रहे हमले को तत्काल बंद करने की मांग की। माओवादी के महासचिव देव गुरूंग ने कहा कि इजरायल के खिलाफ सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और नागरिक समाज को इस तरह से विरोध प्रदर्शन करते हुए इजरायल पर दबाव देना चाहिए।
माओवादी ने अपने सभी प्रांतीय समिति को पत्र भेजते हुए अपने अपने प्रदेश में भी इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए पत्र भेजा है। गुरूंग ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया कि माओवादी पार्टी संस्थागत रूप से इस मुहिम को आगे बढ़ाएगी और देश के लोगों को इजरायल के द्वारा किए जा रहे नरसंहार के खिलाफ जागरूक करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास