West Bengal

राशन नहीं देने पर राशन डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राशन नहीं देने पर राशन डीलर के खिलाफ विरोध पदर्शन

पुरुलिया, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुरुलिया शहर के वार्ड संख्या 20 के अमलापाड़ा इलाके में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि फिंगरप्रिंट देने के बाद भी उन्हें राशन की सामग्री नहीं मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरा खान नाम के राशन डीलर की मौत के बाद उसकी बहू राशन डीलर का काम करने लगी। आरोप है कि राशन ग्राहकों के अंगुलियों के निशान लेने के बाद भी उन्हें कई महीनों से राशन सामग्री नहीं दी जा रही है।

बुधवार सुबह भी जब इलाके की महिलाएं राशन लेने पहुंची तो आरोपित राशन डीलर ने उन्हें राशन नहीं दिया। मजबूरी में एक माह की राशन सामग्री देने पर सहमति बनी। लेकिन इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पाकर पुरुलिया सदर थाना पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्राहक अधिकारी को घेरकर प्रदर्शन करने लगे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top