Haryana

सोनीपत: खरखौदा में मीट की दुकानों के विरोध में धरना, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

10 Snp-3  सोनीपत: एसडीएम डा. निर्मल नागर को ज्ञापन         सौंपते विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य

सोनीपत, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा

के मटिंडू चौक पर चल रही अवैध मीट की दुकानों के विरोध में कई स्ंस्थाओं ने सामुहिक

रुप से धाना दिया प्रदर्शन और और इसके बाइ शुक्रवार को एसडीएम डा. निर्मल नागर ज्ञापन

सौंपा है। मीट दुकी दुकानों को हटाने की मांग की है।

आर्य

समाज, स्वामी श्रद्धानंद गुरुकुल बरौना, जग उत्थान खेल शिक्षा समिति व सावित्रीबाई

फुले सेवा समिति द्वारा सामूहिक रूप से एक दिवसीय सांकेतिक धरना मटिंडू चौक पर रखा

गया। यहां पर अवैध रूप से मीट की दुकान चल रही हैं। इस मार्ग पर कई मंदिर, महिला पार्क

व कई पूजा स्थल हैं। इसके साथ-साथ कई गांव का स्टैंड भी लगता है। ग्रामीण व छात्र-छात्राएं

वाहनों का इंतजार करती हैं। लेकिन मीट की कई दुकानों मीट खुले में रखा जाता है। प्रशासन

को कई बार पहले भी कई ग्रामीणों ने शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एसएचओ

बीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद ग्रामीण वहां से एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से एसडीएम

कार्यालय तक पहुंचे और एसडीम डॉक्टर निर्मल नागर को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने आश्वासन

दिया है कि जल्द ही नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोमबीर आर्य, मनीष, आचार्य प्रदीप,

अनूप, मास्टर महेंद्र , प्रदीप, सोमबीर मटिंडू ,जय कुंवार, सतबीर, ओमप्रकाश, रतिराम,

रणधीर, सुमेर, मदन सैनी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर छिनौली व मटिंडू

गांव के पंचों ने भी समर्थन दिया और कहा कि उनके गांव के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं

को काफी परेशानी हो रही है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top