Uttar Pradesh

धार्मिक स्थल पर लाऊड स्पीकर का विरोध

एसडीएम खेकडा को ज्ञापन देते हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारी

बागपत, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के खेकडा तहसील क्षेत्र के गांवों में धार्मिक स्थलों पर बज रहे लाउडस्पीकर की शिकायत की गई है। हिन्दू युवा वाहिनी ने एसडीएम खेकडा को शिकायत करते हुए इनको बंद कराए जाने की मांग की है।

शिकायत में मुख्यमंत्री के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर हटाए जाने व एक निर्धारित आवाज के साथ अजान, पूजा आदि कराए जाने के लिए प्रशासन को आदेशित किया था। प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाए थे। लेकिन क्षेत्र में शासन व प्रशासन के नियमो की धज्जियाँ उड़ा कर मस्जिदो पर धडल्ले से लाउडस्पीकर से अजान हो रही है, शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नही की जा रही है। कहा गया है कि यह देश व प्रदेश संविधान व कानून व्यवस्था से चलता है, जिसमे शासन व प्रशासन का आदेश धर्मो के लिए सामान है। परन्तु कुछ इस तरह की खराब मान्सिकता वाले लोग शासन के आदेश व नियमो का मजाक बनाकर इस प्रदेश की व्यवस्था को खराब करने पर तुले हुए है जो बहुत ही निंदनीय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खेकडा ब्लॉक के सभी इस तरह के स्थलों में लाऊड स्पीकर हटवाए जाए। वही उपजिलाधिकारी खेकडा ज्योति शर्मा से पुलिस को जांच कर कारवाई के निर्देश दिए है। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष आकाश त्यागी, अजय शर्मा, कपिल कुमार, विजय, दिनेश दीपक आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top