Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न और नेता की गिरफ़्तारी के विरोध में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न और नेता की गिरफ़्तारी के विरोध में प्रदर्शन

मीरजापुर, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हो रहे अत्याचारों के विरोध में हिंदू समाज ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। हिंदू मंदिरों और प्रतिमाओं पर हमले, संपत्तियों को नुकसान, और शासन की निष्क्रियता ने हिंदू समाज में गहरी नाराज़गी पैदा की है।

हिंदू समाज को संगठित करने वाले प्रमुख नेता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ़्तारी और जमानत अर्जी ठुकराए जाने ने इस आक्रोश को और बढ़ा दिया है। विरोध स्वरूप मीरजापुर के हिंदू रक्षा समिति के संयोजक पं. अनुपम महाराज ने तीन दिसंबर को दोपहर 12 बजे घंटाघर पर प्रदर्शन का आह्वान किया है।

इस प्रदर्शन में मीरजापुर और चुनार क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की गई है। इस मुद्दे पर विश्व समुदाय और भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग भी की गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top