िवजयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । विजयपुर के सीमावर्ती गांव संदोह की महिलाओं का एक शिष्टमंडल ने बिजली की समस्या को लेकर विजयपुर एक्सयन कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्व सरपंच रीना चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। पत्रकारों से बातचित करते हुए रीना चौधरी ने कहा जहा एक तरफ गर्मी पड़ रही है तो वही दूसरी और बिजली की लो वोल्टेज और बार बार फियूज का उड़ना सिरदर्दी बन गया है। रीना चौधरी ने कहा आज हम एक्सयन कार्यलय में आए थे अपनी समस्याओं को लेकर जबकि बिजली का भुगतान भी कर रहे है मगर बिजली कटौती
लोगों को सता रही है। उन्होंने कहा जल्द बिजली क समस्या का हल निकाला जाएं अन्यथा लोग राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद करेगे। महिला रजनी देवी, बिंदु बाला ने कहा भीषण गर्मी में गांव में बिजली की अघोषित कटौती हो रही। घर पर रहना भी मुश्किल है। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। महिलाओं ने विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि बिजली के ढांचे को ठीक किया जाए ताकि बिजली आपूर्ति संचारू और ठीक प्रकार से हो सके।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह