Uttrakhand

लाइन बॉक्स सुविधा बंद करने के विरोध में दिया धरना

गार्ड और लोको पायलट का धरना

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाइन बॉक्स सुविधा बंद करने के विरोध में गुरुवार को ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की हरिद्वार शाखा से जुड़े गार्ड और लोको पायलट्स ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया और लाइन बॉक्स सुविधा जारी रखने की मांग की। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गार्ड और लोको पायलट शामिल हुए।

इस दौरान ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के हरिद्वार शाखा सचिव भूपेन्द्र वर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा लाइन बॉक्स सुविध बंद करने का फैसला लिया गया है, जिसका काउंसिल पुरजोर विरोध करती है। लाइन बॉक्स में गार्ड और लोको पायलट के आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं। लाइन बॉक्स की जगह उन्हे ट्रॉली बैग दिए जा रहे हैं जिसमें काफी वजन होता है।

ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल हरिद्वार शाखा के चीफ एडवाइजर पंकज पांडे ने कहा कि लाइन बॉक्स बंद होने से पोर्टरों की पोस्ट समाप्त हो जाएगी। लाइन बॉक्स में रेलवे के अहम दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं जबकि ट्रॉली बैग में कोई भी सेंधमारी कर सकता है। उन्होंने रेल मंत्रालय और रेल प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लाइन बॉक्स की जो पुरानी सुविधा चली आ रही है उसे अनवरत चलाया जाए। उन्होंने मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी भी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top