West Bengal

इवीएम बटन पर टेप लगाने का आरोप, सिताई में भाजपा उम्मीदवार का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सिताई विधानसभा क्षेत्र के होकदाह आदाबाड़ी एसएसके प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के बटन पर टेप लगाने के आरोप से विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा उम्मीदवार दीपक राय ने शिकायत की कि मतदान केंद्र पर इवीएम के पहले दो बटनों पर सेलोटेप चिपका हुआ था। उन्होंने मतदानकर्मियों और प्रिसाइडिंग ऑफिसर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

इस घटना के बाद दीपक राय ने स्वयं बूथ में जाकर इवीएम से सेलोटेप हटाया। इसके चलते मतदान केंद्र पर बहस और हंगामा शुरू हो गया। दीपक राय ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर से इस पर तीखी बहस की। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार खुद बूथ में आकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। तृणमूल ने आरोप लगाया कि यह भाजपा द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का षड्यंत्र है।

इस बीच, राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह नौ बजे तक चुनाव आयोग को विभिन्न बूथों से कुल 41 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 16 शिकायतें भाजपा की ओर से दर्ज की गई हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top