श्रीभूमि (असम), 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरुद्ध श्रीभूमि जिले में विरोध-प्रदर्शन जारी है। हजारों लोग हिन्दु संगठनों द्वारा आयोजित बांग्लादेश चलो अभियान के बैनर तले निकाली गई रैली में रविवार को शामिल हुए। सुतारकांडी में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया।
यह प्रदर्शन सीमा से लगभग एक किलोमीटर दूर हुआ, जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शित किया। भीड़ को नियंत्रित करने और आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में घुसने के प्रयास में बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है।
बांग्लादेश चलो अभियान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के लिए जवाबदेही और कार्रवाई करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश