
जम्मू, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के उद्घाटन के लिए 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारी में जम्मू-कश्मीर के रियासी में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।
रेलवे बोर्ड में सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक (ईडी/आईपी) दिलीप कुमार ने कहा कि 119 किलोमीटर की सुरंग सहित 272 किलोमीटर का यह खंड क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है। उन्होंने कहा कि कश्मीर तक ट्रेन चलाना हर भारतीय का सपना रहा है। इसके लिए हमने लंबी तैयारी की है और अब यह यूएसबीआरएल खंड तैयार है। उन्होंने कहा कि इस 272 किलोमीटर के खंड में 119 किलोमीटर की सुरंग है। यह पूरा क्षेत्र कश्मीर की धार्मिक, पर्यटन और कनेक्टिविटी जरूरतों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को यूएसबीआरएल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री इस पूरी परियोजना को देश को समर्पित करने जा रहे हैं, इससे देश के लोगों को काफी फायदा होगा। अब तक की योजना के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इसके उद्घाटन के दिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सेवा शुरू करेंगी, एक श्रीनगर से और दूसरी कटरा से श्रीनगर के लिए चलेगी।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि परियोजना के शुरू होने की तारीख पर हमने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रीनगर से चलेगी और दूसरी कटरा से श्रीनगर तक चलेगी। 23 जनवरी को भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया था।
इस ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
