Uttar Pradesh

कुंदरकी और बिलारी के विधायकों से मांगे गए नए डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्ताव

मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव

मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लागू करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक

मुरादाबाद, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा निदेशालय ने मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा और बिलारी विधानसभा के विधायकों से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत दो नए राजकीय डिग्री कॉलेजों के प्रस्ताव मांगे हैं। मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से यह प्रस्ताव निदेशालय में शीघ्र भेजे जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बुधवार को विकास भवन में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लागू करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बताया गया कि कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने राजकीय डिग्री कॉलेज सलेमपुर सिरसखेड़ा और बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने राजकीय डिग्री कॉलेज बिलारी के लिए प्रस्ताव दिए थे। मामले में सीडीओ ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फिर नया प्रस्ताव विधायकों से मांगकर भेजने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सद्भाव मंडप निर्माण के लिए पीडब्लूडी से एस्टीमेट उपलब्ध कराएंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top