RAJASTHAN

सांगानेर में सेटेलाइट अस्पताल के लिए 21 हजार वर्गमीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव भेजा सरकार को

सांगानेर में सेटेलाइट अस्पताल

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 194वीं बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 6 जुलाई को क्षेत्र में किए गए निरीक्षण के दौरान प्रदत्त निर्देशानुसार ग्राम सांगानेर में 300 बैड के सेटेलाइट अस्पताल के लिए 25 हजार वर्गमीटर भूमि के आवंटन प्रस्ताव के क्रम में जेडीए द्वारा 21948 वर्गमीटर भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया था। बैठक में 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए निजी खातेदारी की आवासीय योजना कृष्णा सिटी सी ब्लॉक के सुविधा क्षेत्र की 1000 वर्ग गज भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरानी तहसील सांगानेर को विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए ग्राम सिरानी तहसील सांगानेर में 4000 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर

Most Popular

To Top