BUSINESS

प्रॉपर्टी शेयर ट्रस्ट का आईपीओ 2 दिसंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 10-10.5 लाख रुपये प्रति शेयर 

आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश के पहले पंजीकृत लघु और मध्यम रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट प्रॉपशेयर प्लैटिना का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 2 दिसंबर, 2024 को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 10 लाख से 10.5 लाख रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्रॉपर्टी शेयर ट्रस्ट का शेयर 9 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्‍ट होंगे।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रॉपशेयर प्लैटिना का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 दिसंबर को खुलेगा, जो चार दिसंबर, 2024 को बंद होगा। रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट प्रॉपशेयर प्लैटिना ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा 10 लाख से 10.5 लाख रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 353 करोड़ रुपये जुटाने की है। प्रॉपशेयर प्लैटिना, एसएम-रीट (प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) की यह पहली योजना है।

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (पीएसआईटी) के मुताबिक यह आईपीओ पूरी तरह से प्लैटिना यूनिट का नया निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। कंपनी के मुताबिक इस आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्लैटिना की विशेष इकाई (एसपीवी) द्वारा प्रेस्टीज टेक प्लैटिना की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए प्रस्‍तावित है, जबकि शेष राशि का उपयोग अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top