CRIME

घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

फोटो

सहारनपुर, 03 जनवरी, (Udaipur Kiran) । यूपी के सहारनपुर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। 02-03 जनवरी की रात के समय घर में घुसकर दो बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की कई गोलियां मारकर हत्‍या कर दी और फरार हो गए। हत्‍या की यह वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर हुई है जिससे पूरे मोहल्‍ले में सनसनी फैल गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह घटना गागलहेड़ी कस्‍बे की पुरानी सब्‍जी मंडी की है। 40 साल के सुरेश कुमार हरियाणा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। रात में वह खाना खाकर सोने के लिए अपने बिस्‍तर में चले गये तभी दो हमलावर अचानक से घर में घुस आए और कमरे में घुसकर सुरेश कुमार पर दनादन गोलियां दाग दी। गोली की आवाज सुनते ही पत्‍नी तुरंत सुरेश के कमरे में पहुंची जहां वह लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला। सुरेश की पत्‍नी और बेटे के बताने के बाद मोहल्‍ले वालों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह दूर भाग चुके थे। पुलिस सुरेश को लेकर हस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

एसपी सिटी अभिमन्‍यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस सुरेश के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एक सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जल्‍द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top